वसन्तवेला

बाख़ुदा तुमसे भी तो प्यार निभाए न बने
और मुझसे भी तुझे यार भुलाए न बने
ऐसे हालात में लेकर तू चला आया है
दिल किसी और तरीक़े से लुटाए न बने
बात इस दर्जा बिगाड़ी है तेरी बातों ने
चाहती हूँ की बने बात, बनाए न बने
आँख में दर्द की कुछ बूँद सिमट आए हैं
और हालात भी ऐसे हैं, बहाये न बने
कुछ सवालात भी ऐसे हैं के जो अपनों से
चाह कर भी तो किसी हाल बताए न बने
दिल की बस्ती में है ‘ज़ीनत’ बहुत वीरानी
हर किसी शक्ल को इस दिल में बसाए न बने .
कमला सिंह ‘ज़ीनत’ प्रेसिडेन्ट बज्म ए जीनत, नई दिल्ली
[email protected]