बहकता प्रेम–प्रतीक्षा साज
ताक रहा हूँ अपलक तुझको,
भव्य नवल ऋतुराज ।
भाव–भूमि है मिलन सुरक्षित,
बिछुडन भय का भान नहीं ।
डगमग करती नाव नदी में,
व्याकुल नजरें देख रहीं ।।
बहका वृक्ष बसन्ती धुन में,
त्याग रीति–रिवाज
बहकता प्रेम प्रतीक्षा साज ।
सूर्य अस्त हो जाने पर भी,
चुम्बन धूप अभी भी बाकी
उमड रहा मेरे सीने से,
अश्रु–धार पलकों में पाकी ।।
चंचल, चोर, तपन मिलने को,
छुपा न पायी राज
बहकता प्रेम प्रतीक्षा साज ।
मुस्कानों की अँगडाई में
मस्त छवि उपहास करे ।
रस के लोभी भ्रमर दिवाने,
फूल कली संग रास करें ।।
बाँह पाश मे बँधकर प्रियजन,
भूले लोक लिहाज ।
बहकता प्रेम प्रतीक्षा साज ।
तुम क्या जानो विरह वेदना,
जलन धूप की हरियाली ।
जब–जब मैं खोया हूँ तुझ में,
बहक गयी मादक डाली ।।
हिंसक बन मतवाला फागुन,
झपटे जैसे बाज ।
बहकता प्रेम प्रतीक्षा साज ।
साभार: अनेक पल और मैं
[email protected]
(चौधरी विशिष्ट साहित्यकार हैं)