• २०८१ भाद्र २४ सोमबार

मंजिल

बसंत चौधरी

बसंत चौधरी

यात्रा तो जीवन की ही है
लेकिन मेरी यात्रा सीमित है
बस तुमसे ही शुरू और तुम पर ही खत्म !

मैं मंजिल की तलाश में
मंजिल ही ढूँढता हूँ
तुम्हें पाने केलिए
तुम्हीं में वशीभूत होता हूँ ।

जहाँ तुम
वहीं मेरा मंदिर
खुद को भुलाकर
मेरा मन
तुम में ही समाहित हो जाना चाहता है ।

हाँ
मंदिर तो अगम्य शिखर पर ही होता है
मैं उसी अगम्य शिखर पर चढ्ना चाहता हूँ
वही मेरा हिमालय है
लेकिन मैं
ऊपर से नहीं नीचे से उस हिमालय को छूना चाहता हूँ
क्योंकि तुम्हारे प्रेम का स्पर्श पाने के लिए
हद तक झुक जाना ही
मेरे लिए सर्वोच्च शिखर को चूमना है ।

साभार: चाहतों के साये मेंं


[email protected]
(चौधरी विशिष्ट साहित्यकार हैं ।)