हमें सुलाते जाग जाग कर,
जिनसे है आबाद वतन ।
जिनका धर्म त्याग सेवा है,
उस खाकी को कोटि नमन ।
शूरवीर ये सच्चे योद्धा,
इनसे ही है चैन अमन ।
असली हीरो पुलिस हमारी,
ख़ाकी वालों कोटि नमन ।
वक्त मुसीबत के मारों की,
ये ताकत बन जाते हैं ।
ख़ुद के सुख को भूल चुके हैं,
खाकी जो अपनाते हैं ।
अपने घर,त्यौहार भूलकर,
सबके पर्व कराते हैं ।
फ़र्ज़ के ख़ातिर ख़ाकी वाले,
न्यौछावर हो जाते हैं ।
अनुशासन के पालन की,
ये हर सौगन्ध निभाते हैं ।
दुष्ट जनों को खोज खोज कर,
अच्छा सबक सिखाते हैं ।
जनसेवा हित तत्पर रहते,
रात दिवस जो आठ पहर ।
करें हिफाज़त आम ख़ास की,
घूम घूम कर गाँव शहर ।
हम सबकी रखवाली करना,
यह ही इनका दीन धरम ।
एक एक को न्याय दिलाना,
शान्ति बचाना यही करम ।
शूरवीर ये सच्चे योद्धा,
इनसे है आबाद वतन ।
असली हीरो पुलिस हमारी,
ख़ाकी वालों कोटि नमन ।
सुषमा दीक्षित शुक्ला, राजाजीपुरम, लखनऊ, उ० प्र०- 226017
Email: [email protected]