“सौरभ ,बेटा बहुत अच्छी लड़की है ,एक बार देख तो लो“, माँ अंजली का फोन आते ही वह सचेत हो जाता है । फोन नहीं उठाने पर माँ का रोना गाना शुरू हो जाता है,“ अभी से इग्नोर करना शुरू कर दिए हो । “सौरभ मेरा स्टुडेंट था । जब भी घर आता है मुझसे मिलना नहीं भूलता है ।जबकि एक साल से भी कम समय मैंने स्कुल में पढाया था । पर उसके मन में मेरे लिए बहुत जगह थी । एक संवेदनशील और जिज्ञासु स्टुडेंट के नाते अपने सामने ही उसके व्यक्तित्व का विस्तार देखना बहुत सुखद था मेरे लिए ।
इस बार उसने अपना मन उडेल कर रख दिया । मैं इंग्लिश पढाती थी उसे स्कुल में । मुझसे अधिक कौन उसके मन को समझ सकता था । “मैम, मैं पागल हो जाऊंगा, “रुआंसा हो गया था सौरभ । उसकी माँ ने जिस बेतकल्लुफी से सारी बातें बताई थीं मुझे कुछ पूछने की जरूरत ही नहीं थी ।किस तरह इंजिनियर बेटा दुनियादारी से कटता जा रहा है । ना तो उसे मां बाप की फिक्र है ना ही भाई बहनों की । इतना खर्च कर पढाया ताकि कुछ आर्थिक सुधार हो सके पर यह तो नौकरी पर कम, बेकार की चीजों पर समय जाया करता रहता है । कभी म्यूजिक क्लास ज्वाइन करता है कभी किताब लिखता है ।
“उसे इलाज की जरूरत है“, उन्होने बहुत ही आत्मविश्वास से जब कहा तो मैं उनका मूंह टुकुर टुकुर देख रही थी । कहां से इतनी निर्णय क्षमता इन महिलाओं में आती है । मैं अपने आपको शुन्य मान रही थी इनके सामने । मैं कहना चाह रही थी ,उसकी सृजन शीलता पर लगाम मत लगाइए । मुझे पता है मेरी गुजारिश नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित होने वाली है । पर मैं अपने प्रिय शिष्य की समानान्तर चलती जिदंगी को कुंद नहीं होने दूंगी । मैं पहली बार निर्णय ले चुकी थी ।
रश्मि सिंह, अधिवक्ता
पटना बिहार, भारत