• २०८१ कातिर्क ३० शुक्रबार

स्वर्ग–अप्सरा

बसन्त चौधरी

बसन्त चौधरी

गोधूलि में अक्सर
जब क्षितिज के छोर पर
जहाँ मिलते हैं धरती-आकाश
उस गोधूलि अनुपम वेला में
लौट रही गायों और
धूलकणों के संग
तुम्हारी याद भी
स्वर्णिम आभा लिए आती है
और मुझे छू जाती है ।
फिर दिल-दर्पण में एक प्रतिमा
रह-रह कर उभरती है
जैसे कोई स्वर्ग की अप्सरा
जो मेरे सूने मन-मन्दिर में
यादों के संचित निधि-कलशों
के साथ स्थापित होती है
और दीप्त कर जाती है
मन्दिर का हर कोना ।

साभार: अनेक पल और मैंं


[email protected]
(चौधरी विशिष्ट साहित्यकार हैं ।)