• २०८० मंसिर १९ मङ्गलबार

हम जीतेंगे हर बार

डॉ राजीवकुमार पाण्डेय

डॉ राजीवकुमार पाण्डेय

बुरा वक्तभी टल जाएगा,
आज नहीं तो कल आएगा
दन्तशावकों का गणनायक
निश्चित ही कल हल पायेगा ।
जंग जीतने के आदी हैं, करते नहीं हार स्वीकार ।
जीतेंगे हर बार जीतेंगे हर बार ।

ऋषि अस्थि से बज्र बनाते ।
कंगूरों पर ध्वज फहराते ।
ऋषि अगस्त्य के हम वंसज हैं,
सिन्धु हमेशा रहे सुखाते ।
बातें करते आँख डालकर, करते नहीं कभी मनुहार ।
जीतेंगे हर बार जीतेंगे हर बार ।

आशाओं के कुसुम खिलेंगे ।
रिश्ते नाते गले मिलेंगे ।
कैद घोसलों में परियाँ  हैं,
उनके के भी पर निकलेंगे ।
बहुत देर तक क्या रह सकती, अपने म्यानों में तलवार ।
जीतेंगे हर बार जीतेंगे हर बार ।

सफल नही हो सकती चाल ।
रक्षक अपना है महाकाल ।
हमभी काफी बदल चुके हैं,
अब नहीं करते दूजा गाल ।
सदा सिकन्दर पाते आये, राजा पोरस से प्रतिकार ।
जीतेंगे हर बार जीतेंगे हर बार ।

प्रेममार्ग के हम अनुयायी ।
विश्वबन्धु की नीति बनाई ।
सहन शक्ति है केवल सौ तक,
गर्दन उसके बाद उड़ाई ।
सेल्यूकस भी चन्द्रगुप्तको, हेलनका देता उपहार ।
जीतेंगे हर बार जीतेंगे हर बार ।

चट्टानों पर फसल उगेगी ।
केसर क्यारी फिर महकेगी ।
कभी अमावस रोक न पायी
पूनमकी आभा दमकेगी ।
अत्याचारी गौरी को भी, साँसे देते षोडष बार ।
जीतेंगे हर बार जीतेंगे हर बार ।


डॉ राजीवकुमार पाण्डेय (गजियावाद, भारत)
[email protected]