मछली रानी मछली रानी
जल में कैसे रहती हो
इधर उधर हो दौड़ा करती
नहीं जरा भी थकती हो ।
मछली रानी मछली रानी
ठंडक तुम्हें न लगती क्या ?
नहीं कांपती नहीं ठिठुरती
स्वेटर नहीं पहनती क्या ?
मछली रानी मछली रानी
कपड़े नहीं पहनती क्यों ?
बिन कपड़े के सदा घूमती
मम्मी से ना कहती क्यों ?
मछली रानी मछली रानी
जल से बाहर आओ ना
कितना सुंदर देश हमारा
इसे देखकर जाओ ना ।
मछली रानी मछली रानी
जल बिन तुम मर जाती क्यों ?
जब में तुमको हाथ लगाता
तुम इतनी डर जाती क्यों ?
मछली रानी मछली रानी
क्या तुम पढ़ने जाती हो ?
मैडम तुम्हें काम जो देती
उसको तुम कर पाती हो ?
मछली रानी मछली रानी
मेरे घर पर आओ ना ।
मुझको तुम अच्छी लगती हो
दोस्त मेरी बनजाओ ना ।
(कोलकाता, भारत निवासी कुंवर वीर सिंह मार्तंड प्रसिद्ध कवि हैं ।)
[email protected]