समाचार

कलम सूं कागज को अनुठो अनुराग है कविता,
भावनावां को उमड़ घुमड़ बादलां को रास है कविता,
जो धरती सूं मिल पाव कदै
तो कदै आकाश मे ई विलीन हो जाव, बा तृप्त तो कदै अतृप्त प्यास है कविता,
जैयां चांद बिना की अंधेरी रात,
है अधुरा सारा सुर अर साज
बिना कविता ।
कदै भटकै दूर दूर
तो कदै निकट अति पास,
बा है कविता ।
कदै घाव पै मरहम,
तो कदै बण जाव हमदम
बा है कविता ।
हो जाव जद हियो तार तार,
राखै हिया पर हाथ
सहलाव है जज़्बात,
सहेली खास भोत खास है
बा है कविता ।
आकाश सूं परै,
समुद्र तळी सूं तळै,
सूरज सूं तेज,
वायु सूं द्रुत आवेग,
नाजुक भावां नै राखै खूब सहेज
निकट अति पास, बा है कविता ।
भटक्या नै राह दर्शाव,
आहत मन में राहत बरपाव , सहलाव,संभालै बा है कविता ।
निराशा में भरै है आश,
हतास मन म भरै है साहस
आराम, कड़ी धूप म शीतल वास
आश्रय और अवकाश है कविता ।
कदै गजल तो कदै गीत, कदै भजन
तो कदै प्रेमरंग,
सौन्दर्य और प्रीत है कविता ।
कदै विभिषिका तो कदै भिषण द्वन्द और रण
तो कदै शान्त सुरम्य वन है कविता ।
आंचल की छांव सी, बचपन कै गांव सी
मखमल कै तान सी, कड़कडाती ठण्ड में नुवाई आंच सी है कविता ।
कवि की साधना है, परम पिता परमेश्वर की आराधना है,
मिलन है आत्मा सूं परमात्मा को
आनन्द, तड़प, विरह, योग, राग अनुराग की चरम उपासना है कविता ।
निर्गुण निराकार रुप सी तो कदै सगुण विराट स्वरूप सी है कविता ।
ध्यान, जप, तप, साधना और ईश्वर की सच्ची आराधना भी है कविता !
(धरान (नेपाल)
[email protected]