• २०८१ भाद्र २४ सोमबार

गजल

आशीष कंधवे

आशीष कंधवे

कसौटी पर तुम्हें पहले कसेंगे
तभी फिर बातें भी अपनी कहेंगे

इरादा तो नहीं था मुस्कुराएं
मगर कब तक दुखों को भी सहेंगे

सफ़र में था कहाँ कोई हमारा
अकेले थे अकेले ही रहेंगे

जिन्हें चलने कीआदत हो गई है
वही वीरान रस्ते पर चलेंगे

उन्हें कल लौटना मुश्किल पड़ेगा
हवा के साथ जो मिलकर बहेंगे ।


आशीष कंधवे, दिल्ली, भारत