हाय रे आया बैरी सावन
आवन कह गए आये न साजन ।
भूल गए हैं मेरे साजन ।
आवन कह गए आये न साजन ।
रहती हूँ मैं खोई खोई ।
रोग लगा है जैसे कोई ।
कब से न मैं तो चैन से सोई ।
रात दिवस मेरी अँखियाँ रोई ।
सुनी है सेजिया सूना आँगन ।
भूल गए हैं मेरे साजन ।
हाय रे आया बैरी सावन ।
आवन कह गए आये न साजन ।
नागिन जैसी डसती रतियाँ ।
वो बालम की मीठी बतियाँ ।
दिल जलता है रोये अँखियाँ ।
ढाँढस देती सारी सखियां ।
कजरा घुलता जाए प्रीतम।
सौतन ने क्या रोके बालम ?
हाय रे आया बैरी सावन ।
आवन कह गए आये न साजन ।
सुषमा दीक्षित शुक्ला
[email protected]