• २०८० जेठ १४ आइतबार

बचपन के वो गीत !

प्रियंका सौरभ

प्रियंका सौरभ

स्याही-कलम-दवात से, सजने थे जो हाथ !
कूड़ा-करकट बीनते, नाप रहें फुटपाथ !!
बैठे-बैठे जब कभी, आता बचपन याद !
मन चंचल करने लगे, परियों से संवाद !!

मुझको भाते आज भी, बचपन के वो गीत !
लोरी गाती मातकी, अजब-निराली प्रीत !!
मूक हुई किलकारियां, चुप बच्चों की रेल !
गूगल में अब खो गए, बचपन के सब खेल !!

छीन लिए हैं फोन ने, बचपन के सब चाव !
दादी बैठी देखती, पीढ़ी में बदलाव !!
बचपन में भी खूब थे, कैसे-कैसे खेल !
नाव चलाते रेत में, उड़ती नभ में रेल !!

यादों में बसता अभी, बचपन का वो गाँव !
कच्चे घर का आँगना, और नीमकी छाँव !!
लौटा बरसों बाद मैं, उस बचपन के गाँव !
नहीं बची थी अब जहां, बूढी पीपल छाँव !!

नहीं रही मैदान में, बच्चों की वो भीड़ !
लगे गेम आकाश से, फोन बने हैं नीड़ !!
धूल आजकल चाटता, दादी का संदूक !
बच्चों को अच्छी लगे,अब घर में बन्दूक !!


प्रियंका सौरभ, आर्यनगर, हिसार (हरियाणा) भारत
[email protected]