English Poem

एक
सब कुछ नया है, कुछ भी पुराना नहीं रहा ।
मैं रह गया हूँ, मेरा ज़माना नहीं रहा ।
सूखा हूँ जब से, शाखा पर आता नहीं कोई,
अब मैं किसी का ठौर- ठिकाना नहीं रहा ।
कुछ इस तरह से खो गया मुझमें मिरा वजूद,
मेरा फ़साना, मेरा फ़साना नहीं रहा ।
पढ़ने लगे हैं लोग मिरे चेहरे पर तुझे,
अब मेरे बस में कुछ भी छुपाना नहीं रहा ।
उसमें भी आ गया है ज़रा-सा सयानापन,
मैं भी तो पहले जैसा दीवाना नहीं रहा ।
इक उम्र काटनी है, सो काटेंगे तेरे बाद,
जीने का यूँ तो कोई बहाना नहीं रहा ।
(डा ओस हिन्दी की चर्चित कवि हैं)
[email protected]